रुद्रपुर : प्लाट में गोवंश पशुओं को काटकर फेंके गए मामले में एकत्र होकर नारेबाजी कर रहे अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने कोविड और धारा 144 उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करनी शुरू कर दी है। यह कार्रवाई उड़न दस्ता प्रभारी की शिकायत पर हुई।
आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लागू है। कोविड को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करना भी अनिवार्य है। बावजूद इसके सोमवार को गगन ज्योति बारात घर के पास गोवंश पशुओं को काटकर फेंके जाने के बाद भी सैकड़ों लोग एकत्र हो गए थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की थी। इससे धारा 144 और कोविड नियमों की धज्जियां उड़ी थी। इस मामले में 66 विधानसभा उड़न दस्ता प्रभारी ने प्रेम चंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।