उत्तराखंड में 19 अगस्त से अग्निवीरों की भर्ती, पौड़ी में तैयारियां पूरी
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड में रैलियों का आयोजन 19 अगस्त से शुरू होगा. उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी 19 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उत्तराखंड में 19 से 12 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के तहत साढ़े 17 साल से 23 वर्ष तक की उम्र के युवाओं की भर्ती होगी. अग्निवीर का चार साल सेवाकाल रहेगा. इस दौरान हर साल उनको बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा. सेवा समाप्त होने के बाद एकमुश्त राशि भी मिलेगी. सेवा समाप्ति के बाद युवा किसी भी अन्य नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे. उन्हें अन्य नौकरियों में प्राथमिकता भी मिलेगी.