चम्पावत: राइका सूखीढांग में एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर का गुरुवार को शुभारंभ हो गया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा के प्रांगण में राइका सूखीढांग की एनएसएस के नए सत्र मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद, विशिष्ट अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान हरेंद्र बोहरा और पूर्व बीडीसी सदस्य जस राम ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य चंद्र पाल सिंह ने की। सभी वक्ताओं ने स्वयंसेवियों का उत्साह वर्धन कर अपने राष्ट्र को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए अभी से जागरूक होकर मेहनत करने की प्रेरणा दी।