कोतवाली पुलिस ने शहर में चेन स्नेचिग के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटीं चेन और दो बाइक बरामद की हैं। पिछले दिनों एक के बाद एक छिनैती की घटनाएं प्रकाश में आने पर पुलिस अलर्ट हो गई थी। बुधवार को कोतवाली में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले दिनों एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली प्रभारी जीबी जोशी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपित बाजपुर रोड से प्रवेश कर घटना को अंजाम देने के बाद अलग-अलग रास्तों से होते हुए बाजपुर की तरफ निकल जाते थे।
मंगलवार शाम कुंडेश्वरी रोड पर मालवा फार्म तिराहा श्मशान घाट के पास स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से अभियुक्तों को बिना नंबर की दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि उप्र के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में लूटी गई चेन बेचने जा रहे थे, क्योंकि काशीपुर में कोई भी सुनार चेन लेने को तैयार न था। अभियुक्तों ने अपने नाम गुरपाल उर्फ रिकू पुत्र तरसेम सिंह निवासी खमरिया होटल के पीछे बाजपुर, सुनील पुत्र बेगराम सिंह आजीमुल्ला बुड़ी नमूना बाजपुर और प्रभजोत सिंह उर्फ बॉबी पुत्र सुखविदर सिंह निवासी नकदपुरी पहाड़पुरी बरहैनी बाजपुर बताया।