Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 2:50 pm IST


जिले की मांग को लेकर चल रहा अनशन स्थगित


पृथक यमुनोत्री जिले की मांग को लेकर बड़कोट तहसील परिसर में बीते 33 दिनों से चल रहा अनशन शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। आंदोलनकारियों ने कोरना के नए वेरियंट के खतरे को देखते हुए अनशन फिलहाल अग्रिम निर्णय तक के लिए स्थगित किया है।पृथक जनपद संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अब्बलचंद कुमाईं ने कहा है कि पृथक यमुनोत्री जनपद को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर बड़कोट तहसील परिसर में बीते 1 नवंबर से भूख हड़ताल चल रही थी। जिसे आज के 33वें दिन अग्रिम निर्णय तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।