Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Dec 2020 12:08 pm IST


मंत्रिमंडल की बैठक आज, उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर आएगा फैसला


देहरादून। उत्तराखंड सरकार बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े फैसले आ सकते है। मंत्रिमंडल निर्णय लेगा कि प्रदेश में कोरोना काल के चलते कब से उच्च शिक्षण संस्थानों को खोला जाएगा। 

लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। राज्य सरकार ने 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले हैं। लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर अभी निर्णय नहीं लिया है। इस संबंध में सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अब यह रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष रखी जाएगी।

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग अनुपूरक मांगों पर प्रस्ताव ला सकता है। 21 जनवरी से विधानसभा सत्र में सरकार को अनुपूरक बजट पेश करना है। इसके अलावा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर चर्चा हो सकती है। बैठक में आवास, राजस्व, उच्च शिक्षा, विधायी से जुड़े प्रस्ताव आ सकते हैं। कला के अभ्यर्थियों का शिक्षक भर्ती का रास्ता हो सकता है साफ 

बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सहायक अध्यापक एलटी शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव आ सकता है।