Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Oct 2021 5:27 pm IST


किसानों ने 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मांगा


रुद्रपुर। धान की फसल को हुए भारी नुकसान की भरपाई के लिए किसानों ने प्रति एकड़ 30 हजार रुपये मुआवजे की मांग की। बुधवार को तराई किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन ओसी कलक्ट्रेट को सौंपा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि जिले में मूसलाधार बारिश से धान की करीब 50 प्रतिशत फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही हाल ही में बोई गई मटर और लाई भी बारिश में नष्ट हो गई है। इससे किसानों के सामने आर्थिक संकट गहराएगा। कलसी ने कहा कि मंडियों में भी सुखाया गया किसानों का काफी धान बह चुका है। सरकार की ओर से किसानों को प्रति एकड़ 30 हजार रुपये की दर से मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में अमन ढिल्लो, विक्रम गौराया, सुखविंदर बठला, धमरपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, राकेश कंबोज, मंजीत सिंह, अजय सिंह आदि थे।