Read in App


• Wed, 24 Jan 2024 5:02 pm IST


तीन होटल और रेस्टोरेंट में मिले चार बाल श्रमिक


उत्तरकाशी। बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स ने शहर में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया, जिसके तहत टीम ने होटल एवं रेस्टोरेंट की चेकिंग। इस दौरान तीन होटल एवं रेस्टोरेंट से 18 वर्ष से कम उम्र के चार किशोर बालश्रम करते मिले। सभी को बाल कल्याण समिति ने उनके परिजनों के सुपुर्द किया।मुख्य विकास अधिकारी जय किशन के निर्देश पर बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स बालश्रम उन्मूलन के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम व अभियान चला रही है। इसी के तहत मंगलवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस व श्रम विभाग की उपस्थिति वाली टीम ने शहर में चेकिंग की।संयुक्त टीम ने एप्पस कैफे, भद्री स्वीट शॉप, मयंक रेस्टोरेंट से 18 वर्ष से कम उम्र के चार किशोर बरामद किए। जिला टॉस्क फोर्स ने होटल व रेस्टोरेंट मालिकों को बाल श्रम अधिनियम के प्रावधानों के तहत चेतावनी दी। उन्होंने होटल व रेस्टोरेंट में दोबारा बाल श्रमिक मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।