Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 May 2023 10:30 am IST


उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट , बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त


देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में आंधी, बारिश और ओलों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। ओलावृष्टि से फलों को नुकसान पहुंचा है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने अगले चार दिन तक उत्तराखंड में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।गढ़वाल मंडल के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर बाद कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई। मसूरी में ओलावृष्टि और बारिश के बाद कई दुकानों में पानी घुस गया और मालरोड कीचड़ में तब्दील हो गई। देहरादून में भी शाम के समय जगह-जगह बारिश हुई।देहरादून में सोमवार को कई जगह तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद तेज हवाएं चलीं। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 33.1 डिग्री रहा। पंतनगर का भी तीन डिग्री कम 34.6, मुक्तेश्वर और नई टिहरी का चार-चार डिग्री कम क्रमश 20.4 और 24.1 डिग्री रहा। उधर मसूरी में बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश का पानी दुकानों में घुसने से नुकसान हो गया।अल्मोड़ा में मई अंतिम दिनों में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। जिससे तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बारिश और बादल छाने से लोगों को उमस से राहत मिल रहीं है। सोमवार को अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम लगातार करवट बदल रहा।