Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 11:00 pm IST

नेशनल

डोमिनोज पिज्जा खाने के शौकीन हो जाएं सावधान, क्योंकि डोमिनोज और दिल्ली की दाल कंपनी विक्टोरिया पर लगा जुर्माना, जांच में नमूने फेल


अगर आप पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाईये। क्योंकि डोमिनोज जैसी नामचीन कंपनी के पिज्जा में इस्तेमाल होने वाली सॉस और रिफाइंड के नमूने जांच में मानक के विपरीत पाए गए हैं। 

एडीएम कोर्ट ने कंपनी पर कार्रवाई करते हुए 15 लाख का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा विक्टोरिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से दाल के लिए नमूने भी फेल पाए गए हैं। तो एडीएम कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दिल्ली रोड स्थित डोमिनोज रेस्टोरेंट का खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2019 में सॉस के नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा था। 

बता दें कि, डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट में प्रतिदिन करीब 250 से 300 पिज्जा की बिक्री होती है। पिज्जा के अलावा भी अन्य फास्टफूड की बिक्री की जाती है। सभी खाने के सामान में वहीं रिफाइंड और सॉस का इस्तेमाल किया जा रहा था।