Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 9:16 am IST


युवाओं में हनुमान जैसा आत्मबल होना बेहद जरूरी है... रुपेंद्र प्रकाश


हरिद्वार । मेरठ में संपन्न हुए श्री हनुमान दल के जिला सम्मेलन में युवा पीढ़ी को संस्कारित करने पर बल दिया गया।
 मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए हरिद्वार से पहुंचे श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने युवाओं को भारतीय संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं में उनके संगठन के नाम के अनुरूप पवनपुत्र हनुमान जैसा आत्मबल और इंद्रियों पर नियंत्रण होना चाहिए तभी वे हर चुनौती का सामना कर सकेंगे।
 स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने मठ मंदिरों की सुरक्षा और हिंदुओं में संस्कार के साथ-साथ सामूहिक रूप से मंदिरों में महाआरती कराए जाने पर भी बल दिया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने युवाओं से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करने और एकजुट होकर समस्याओं का निराकरण कराने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।

 उन्होंने श्री हनुमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रोहित सिंह को आश्वस्त किया कि राष्ट्र सदा समाज से जुड़े हर मुद्दे पर संगठन को भरपूर समर्थन दिया।
 श्री हनुमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रोहित सिंह ने संगठन की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।