Read in App


• Fri, 19 Mar 2021 2:44 pm IST


चाका पिछवाड़ा-नौली मोटर मार्ग निर्माण की जगी उम्मीद


पौड़ी- विकासखंड देवप्रयाग के चाका पिछवाड़ा-नौली मोटर मार्ग निर्माण की राह आसान हो गई है। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से मोटर मार्ग निर्माण में आने वाली 2.99 हेक्टेयर वन भूमि को लोक निर्माण विभाग को प्रत्यावर्तन कर दिया गया है। वर्षों से क्षेत्रीय जनता भुवनेश्वरी मंदिर चाका पिछवाड़ा से नौली होते हुए नगर तक 5 किमी मोटर मार्ग निर्माण की मांग कर रही थी, लेकिन मार्ग के निर्माण में वन भूमि आने से आज तक मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि वन भूमि की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना जल्द पूरा होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को शीघ्र मोटर मार्ग निर्माण की कार्यवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए है। वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी आर्य ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए शीघ्र डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जाएगी। स्वीकृत होने के बाद जल्द मोटर मार्ग निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।