Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 4:41 pm IST


कांग्रेस ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को बताया बेहाल


पौड़ी : गुरुवार को सरकार द्वारा बनाए गए एक साल के बेमिसाल कार्यक्रम पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला। कहा कि सरकार एक साल बेमिसाल बना रही है लेकिन जनता के लिए एक साल बेहाल रहा है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि भाजपा शासन काल मे पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी भाजपा नेता के पुत्र पुलकित आर्य की हैवानियत की भेंट चढ़ गई। सीएम ने इस मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से करवाने और अंकिता के भाई को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी लेकिन ये भी जुमला साबित हो रही है और अब कोई भी उनके परिवार की सुध लेने को तैयार नहीं है। कहा कि यह भाजपा सरकार की एक साल की उपलब्धि रही है। विधानसभा भर्ती घोटाले में पछपात करते हुए पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूड़ी के कार्यकाल की नियुक्तियों के लिए अलग पैमाना तय कर दिया गया। क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज का विभागीय मंत्री होने के बावजूद पर्यटन के क्षेत्र में स्वीकृत योजनाओं जिनमें प्रमुखता से स्यूंसी और सतपुली झील, दीवा रोपवे आदि पर कार्य नहीं किया जा रहा हैं। परिवहन मंत्री चंदनराम दास पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री है लेकिन खटारा बस पौड़ी भेजने का कार्य कर रहे है जो आए दिन कही पर भी खराब हो जा रही है। इस मौके पर उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष नेगी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, पारस रावत आदि शामिल थे।