Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 3:13 pm IST


गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत


बागेश्वर : वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे के बाद असों में ट्रेस कैमरा लगाया है, लेकिन गुलदार की धमक बगल के गांव मल्लाकोट में दिखी। इससे ग्रामीण दहशत में रहे। उसने रविवार को वहां एक कुत्ते पर हमला किया था। मालूम हो कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे असों गांव में गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे मौत के घात उतार दिया था। इसके बाद वन विभाग ने रविवार को गांव में पिंजरा लगाया और सोमवार को ट्रेस कैमरा लगाया है। इस कैमरे के माध्यम से गुलदार की क्षेत्र में हो रही गतिविधि कैद होगी। अभी तक गुलदार घटना स्थल के आसपास नहीं दिख रहा है। वह वन कर्मियों के साथ लुका छिपी का खेल खेल रहा है। रविवार को गुलदार ने मल्लाकोट में कुत्ते पर झपटा। आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया। सोमवार को गांव का गणेश सिंह अपने मवेशियों को चुगाने के लिए जंगल गया था। तभी गुलदार ने उसकी बकरी मार दी। इसके बाद ग्रामीण दहशत में हैं। इधर शीशाखानी निवासी रमेश सिंह जनौटी ने बताया कि सोमवार की सुबह पांच बजे गुलदार उनके घर के भीतर घुस गया। बैड के नीचे सोए कुत्ते को उठा ले गया। जिससे गांव में दहशत फैल गई है। वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत ने बताया कि घर के आसपास झाड़ियां नहीं पनपने दें। सुबह और शाम अकेले में घर से बाहर नहीं निकलें। असों गांव में वनविभाग की टीम गश्त कर रही है।