Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Mar 2023 11:17 am IST


अंतिम चरण में झंडा के मेले की तैयारियां, 12 मार्च को होगा आयोजन


देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगतें श्री झंडे जी मेले में शामिल होने के लिए देहरादून दरबार साहिब पहुंच गई हैं. गुरुवार को हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के अलग-अलग जगहों से भारी संख्या में श्रद्धालु देहरादून पंहुचे. विदेशों से भी श्रद्धालु लगातार देहरादून पहुंच रहे हैं.रविवार 12 मार्च 2023 को देहरादून में होने जा रहे मशहूर पौराणिक झंडा साहिब के मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को मेले के कुशल संचालन के लिए मेला प्रबंधन समिति व संगतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तैयारियों का जायजा लिया. गुरुवार को तक देहरादून दरबार साहिब परिसर संगतों से लगभग पूरा भर गया है. दरबार साहिब के वर्तमान व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया मेला प्रबंधन की ओर से संगतों के भोजन, ठहरने, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूरी तैयारी कर दी गई है. अलग अलग जगहों से संगतें देहरादून गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बांबे बाग, माता वाला बाग, रेसकोर्स और राजा रोड़ पहुची हैं.