Read in App


• Fri, 25 Jun 2021 7:45 am IST


देहरादून : BSNL अधिकारी बनकर व्यक्ति के खाते से उड़ाई रकम


देहरादून। बीएसएनएल अधिकारी बनकर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। केवाईसी अपडेट करने के लिए मैसेज और फिर फोन किया। ठग ने डिटेल लेने के बाद खाते से 69 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की, जिसके बाद अब पटेलनगर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। पटेलनगर पुलिस के अनुसार मामले में शिकायत सुनील चंद जखमोला निवासी सैनिक कॉलोनी कारगी रोड ने की है। सुनील चंद के पास 15 साल पुराना बीएसएनएल का नंबर है। उस पर दो जून को एक मैसेज आया कि आपके नंबर की केवाईसी खत्म होने वाली है। इसके जल्द से जल्द अपडेट कराने के लिए कहा गया। अगले दिन उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसने खुद को बीएसएनएल का अधिकारी बताया। उसने कहा कि यदि आप 13.90 रुपये का भुगतान करेंगे तो ऑनलाइन केवाईसी हो जाएगी। इसके लिए उसने एक एप डाउनलोड करवाई।