Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Apr 2022 4:30 pm IST


वर्चुवल माध्यम से योजनाओं को लेकर बैठक


पौड़ी:  आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार द्वारा वर्चुवल माध्यम से गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रूद्रप्रयाग, देहरादून और हरिद्वार जिलों की स्वरोजगार और रोजगारपरक योजनाओं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, दीन दयाल उपाघ्याय होम स्टे योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना, शहरी वैण्डरर को समर्पित स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली । बैठक में आयुक्त सुशील कुमार ने बैंकों से ऋण के लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करते हुए लोगों को अपना स्वरोजगार करने और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए। कहा कि रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। कोविड-19 के बाद बहुत से लोग अपने पैतृक गांव लौटे हैं और स्वरोजगार योजनाओं से उनकी रोजी-रोटी का साधन बना है।