Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 6:25 pm IST

ब्रेकिंग

यासीन मलिक को मिली उम्रकैद की सजा, साथ में दस लाख का जुर्माना


आतंकी फंडिंग के मामले में दोषी जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही दस लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसलिए सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी में पैनी नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने 19 मई को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत यासीन को सभी आरोपों का दोषी ठहराया था। यासीन मलिक के केस की सुनवाई के चलते पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।