Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Mar 2023 11:09 am IST


हल्द्वानी मंडी में अब फल,सब्जियों की होगी ग्रेडिंग, किसानों को उपज का मिलेगा उचित मूल्य


 कुमाऊं के सबसे बड़े सब्जी मार्केट हल्द्वानी मंडी से जुड़े फल-सब्जी के किसानों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार के सहयोग से मंडी समिति ने मंडी में ग्रेडिंग यूनिट लगाया है, जिससे पहाड़ी किसानों की उपज को ग्रेडिंग कर अलग-अलग कीमतों में बेचा जा सकें. साथ ही किसानों को अपनी उपज के उचित दाम मिल सकें. मंडी में ग्रेडिंग यूनिट का सफल परीक्षण हो चुका है. जल्द इसको पीपीपी मोड पर दिए जाने की कवायद चल रही है.किसानों को मिलेगा उचित दाम: हल्द्वानी मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि फल और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को अक्‍सर उनके उपज की ग्रेडिंग नहीं होने के चलते उचित मुनाफा नहीं मिल पाता है. जिसके चलते किसानों की फसल को बिचौलिए औने-पौने दामों में खरीदते हैं. इसमें किसानों का नुकसान होता है. फल सब्जियों की ग्रेडिंग होने पर ग्रेडिंग के हिसाब से किसान को उनकी उपज का दाम मिलेगा.