Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Jun 2023 10:52 am IST


उत्तराखंड : पलायन के मामले में नंबर एक पर आता है ये जिला.....


देहरादून : कोरोना महामारी के बाद रोजगार की तलाश व बच्चों की पढ़ाई के लिए लोग फिर से शहरों की ओर रुख करने लगे हैं। उत्तराखंड में पलायन चिंता का विषय बना हुआ है। चिंता की बात है कि पिथौरागढ़ जिले में से सबसे ज्यादा पलायन हुआ है। इस बात का खुलासा पूर्ति विभाग के राशनकार्ड के आंकड़ों से हुआ है। बीते एक साल में उत्तराखंड में पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में कार्ड धारक कम हुए हैं, वहीं यूएस नगर, नैनीताल और चम्पावत में इनकी संख्या बढ़ी है।पूर्ति विभाग के ऑनलाइन राशनकार्डों के आंकड़ों को देखें तो पलायन में पिथौरागढ़ जिला नम्बर एक पर है। दूसरे नम्बर पर बागेश्वर और तीसरे नम्बर पर अल्मोड़ा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो बीते एक साल में ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में 8 हजार 721 नए राशन कार्ड बढ़े हैं। इनमें करीब 10 फीसदी कार्ड धारक ऐसे हैं जो अपने परिवार से अलग हुए हैं। बाकी 10 फीसदी बाहरी राज्यों से आए और 80 फीसदी पहाड़ों से आए हुए परिवार हैं।

इन जिलों में आई कमी
जिला वर्ष 2022 वर्ष 2023
पिथौरागढ़ 123233 115019
अल्मोड़ा 150121 148085
बागेश्वर 65341 61832

यहां बढ़े कार्डधारक
जिला वर्ष 2022   वर्ष 2023
नैनीताल 243733 246214
यूएसनगर 407913 414153
चम्पावत 59495 60142