खटीमा। लोहियाहेड रोड पर जंगल से लगी वन एवं राजस्व विभाग की जमीन को संयुुक्त सर्वे टीम ने चिह्नित कर लिया है। हल्द्वानी से पहुंचे वन विभाग के सर्वेयर ने कब्जे वाली जमीन पर खूंटे गाड़े और दीवार पर निशान लगाए। पिलर-89 तक चिह्नीकरण किया गया।
जंगल की जमीन को कब्जा कर निजी उपयोग में लेने का मामला लंबे समय से सुर्खियों में रहा है। इधर वन विभाग, राजस्व विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की टीम ने मंगलवार को नापजोख की। वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि भूमि का चिह्नीकरण कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।