Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 4:08 pm IST


बैंक ने संतों को दी योजनाओं की जानकारी


हरिद्वार : डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत एचडीएफसी बैंक ने संत समागम का आयोजन कर संतों को बैंक द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी।हरिद्वार दिल्ली बाईपास मार्ग स्थित होटल में आयोजित संत समागम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने की। रविंद्र पुरी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक द्वारा संतों को बैंकिंग से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। संत समाज को बैंकिंग सुविधाओं व योजनाओं की जानकारी दी जानी चाहिए। कार्यक्रम में बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उपयोगी जानकारी संतों को प्राप्त हुई।
एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड बकुल सिक्का ने कहा कि संत समाज का अहम हिस्सा हैं। संतों को बैंकिंग योजनाओं से जोड़ने के लिए बैंक द्वारा प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से संत समाज को बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। संतों को साईबर सिक्योरिटी की जानकारी भी दी गयी। हरिद्वार संतों की नगरी है। संत बैंक से जुड़कर बैंकिंग योजनाओं का लाभ उठाएं।