रानीपोखरी पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद लोनिवि की ओर से बनाए गए अस्थाई मार्ग के तीसरी बार बहने पर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि सरकार उन्हें अस्थाई पुल बनाने का मौका दे वह 48 घंटे के भीतर इस काम को पूरा करके दिखाएंगे।उन्होंने कहा कि रानीपोखरी पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।