भारतीय क्रिकेट को केएल राहुल के रूप में नया वनडे कप्तान मिल गया है. केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को शुरू हुई वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है केएल राहुल वो 26वें खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय वनडे टीम की कप्तानी का मौका मिला है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के लिए पहले रोहित शर्मा को भारत का कप्तान बनाया गया था. लेकिन रोहित चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. इसके बाद राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई