Read in App

Rashmi Panwar
• Wed, 9 Dec 2020 2:42 pm IST


कोरोना वैक्सीन को कोल्ड चैन प्रबंधन को लेकर जुटी सरकार, बनाई टास्क फोर्स


देहरादून। वर्ष 2021 आने को है ऐसे में सभी के मन में यही सवाल उठता है कि क्या इस साल के शुरूआत में कोरोना की वैक्सीन लोगों को मिल पाएगी की नहीं।  ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि नए साल की शुरूआत में प्रदेश में कोरोना वैक्सीन आ सकती है जिसको लेकर तैयारियां भी तेज हो गई है। वैक्सीन के वितरण और कोल्ड चेन प्रबंधन के लिए राज्य सरकार की तैयारियां जोरों पर है। सरकार ने राज्य जिला और ब्लाॅक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन कर लिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन के पहले चरण के लिए प्रदेशभर में 94 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की सूची और जानकारी बनाकर केंद्र सरकार को भेज दी है। अब केंद्र सरकार द्वारा मांगी गई फ्रंटलाइन वर्कर यानी पुलिस और 50 वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों की सूची देना बाकि है जिसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है जल्द ही इनकी सूची भी केंद्र सरकार को दे दी जाएगी। वही कोरोना वैक्सीन को आम जन तक पहुंचाने के लिए तीन स्तर पर टास्क फोर्स बनाई गई है। राज्य स्तर की टास्क फोर्स के अध्यक्ष मुख्य सचिव ओम प्रकाश हैं तो स्वास्थ्य महानिदेशक सदस्य सचिव हैं।