Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 9:40 am IST


उत्तराखंड: चीन सीमा क्षेत्र के निरीक्षण के लिए प्रशासन की टीम बाड़ाहोती रवाना


उत्तराखंड में चमोली जिले से लगे चीन सीमा क्षेत्र के निरीक्षण के लिए चमोली प्रशासन की एक टीम सीमा के अंतिम छोर बाड़ाहोती के लिए रवाना हो गई है। टीम एक सप्ताह बाद लौटकर प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेगी। टीम में जिले के 18 विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। चमोली जिले में भारतीय सीमा से लगी चीन सीमा घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील मानी जाती है। इसलिए जिला प्रशासन की टीम प्रतिवर्ष चीन सीमा क्षेत्र के निरीक्षण के लिए बाड़ाहोती जाती है। टीम की ओर से मलारी से बाड़ाहोती तक सीमा क्षेत्र में चीन की गतिविधि, सीमा क्षेत्र में सैन्य बलों की जरूरत, सड़क, संचार जैसी मूलभूत समस्याओं पर रिपोर्ट तैयार की जाती है।