Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 9:38 pm IST

नेशनल

कर्नाटक चुनाव: प्रियांक खड़गे को चुनाव आयोग का नोटिस, गुरुवार शाम 5 बजे तक तलब किया जवाब


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कर्नाटक में कांग्रेस के प्रत्याशी एवं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग ने चित्तापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रियांक खड़गे को गुरुवार की शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब देने का समय दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रियांक खड़गे के खिलाफ आयोग से शिकायत की है कि उन्होंने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शिकायत में कहा गया है प्रियांक खड़गे ने 30 अप्रैल को कलाबुर्गी में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आयोग ने एक बयान में कहा है कि इस टिप्पणी को प्रथम दृष्टया आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए टिप्पणीकर्ता से जवाब मांगा गया है। बयान के अनुसार प्रियांक खड़गे से कहा गया है कि वह चार मई की शाम 5 बजे तक इस नोटिस का जवाब दें और बतायें कि उनके खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उचित कार्रवाई क्यों न की जाए। नोटिस में कहा गया है कि यदि प्रियांक खड़गे निर्धारित समय सीमा में नोटिस का जवाब नहीं देते हैं तो यह समझा जायेगा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है और ऐसी स्थिति में इस चुनाव आयोग इस मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्णय ले लेगा। कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव 10 मई को होंगे। मतगणना 13 मई को की जायेगी।