Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Oct 2021 3:22 pm IST

नेशनल

फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर कंपनी ने दी सफाई


फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की सर्विस लगभग छह घंटे बंद रही. फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बताया कि सर्विस मंगलवार से फिर से शुरू हो गई है. एक फेसबुक पोस्ट में जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप अब ऑनलाइन आ रहे हैं. फेसबुक ने कहा कि आज की असुविधा के लिए खेद है. उन्हें पता है कि लोगों से कनेक्ट रहने के लिए आप उनकी सर्विस पर कितना ज्यादा भरोसा करते हैं. इससे पहले ट्विटर पर वॉट्सऐप ने बताया कि जो लोग आज वॉट्सऐप को यूज नहीं कर पाएं उनसे वो माफी मांगता है. कंपनी ने ट्वीट में बताया कि वॉट्सऐप अब सबके लिए पूरी तरह से काम कर रहा है. धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद. इसको लेकर और ज्यादा जानकारी आने पर वो अपडेट करेगी. 
आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार रात लगभग 9:15 बजे से वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा था. इसको लेकर ट्विटर पर लोग रिपोर्ट करने लगे. ट्विटर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होना ट्रेंड करने लगा था. इसे काफी बड़ा ग्लोबल आउटेज बताया गया है.