Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 1:30 pm IST


कड़कनाथ हैचरी से 500 महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर


रुद्रपुर। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र खटीमा के झनकट में कड़कनाथ कुक्कुट प्रक्षेत्र की स्थापना के बाद 500 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 37 लाख 90 हजार रुपये की लागत से कड़कनाथ कुक्कुट प्रक्षेत्र की स्थापना की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से 19 किलोमीटर की दूरी पर झनकट की ग्राम पंचायत रतनपुरा में उज्जवल सीएलएफ के तहत 500 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। कुक्कुट प्रक्षेत्र में अंडा स्टोर, स्टोर रूम, मशीनें आदि लगाई जाएंगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गोपाल सिंह धामी ने बताया कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की नस्ल वाला कड़कनाथ (काली मासी) मुर्गे की बाजार में अच्छी खासी मांग है।