Read in App


• Thu, 15 Feb 2024 3:30 pm IST


उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा नशे का कारोबार, 2 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार


उत्तराखंड  में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उनमें खाकी वर्दी का बिलकुल भी खौफ नहीं है. तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि पिथौरागढ़ में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी जौलजीबी पेट्रोल पंप से करीब 300 मीटर अस्कोट की तरफ आ रहे मोहन सिंह कोरंगा नाम के व्यक्ति पर शक हुआ. जिससे उसकी तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी को गिरफ्तार करके NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा होटल और ढाबा की चेकिंग के दौरान दौरान स्टेडियम स्थित कुंवर चाऊमीन सेंटर की आड़ में शराब बेचने का मामला सामने आया है. मामले में दुकान संचालक कृष्ण सिंह को 15 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.