Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 11:31 am IST


12 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा फाटो जोन, कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार


तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर का नया जोन फाटो 12 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, जिसको लेकर तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब फाटो पर्यटक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि 12 दिसंबर से इस जोन में सुबह और शाम की पाली में 40-40 जिप्सियां पर्यटकों को लेकर जाएंगी. रामनगर से इस जोन की दूरी 23 किलोमीटर है. रामनगर से पहले मालधन क्षेत्र में एंट्री होगी, उसके बाद 15 किलोमीटर की जंगल के अंदर सफारी होगी. कॉर्बेट पार्क की तर्ज पर यहां भी जिप्सी का परमिट लेने के लिए दाम तय किया गया है. एक जिप्सी के परमिट के लिए 1 हजार रुपये देने होंगे और एक जिप्सी में अधिकतम 6 लोग जा सकते हैं.