Read in App


• Sat, 23 Dec 2023 3:21 pm IST


एसडीसी ने जारी की 'उदास' की 14वीं रिपोर्ट , ये बातें अहम...


देहरादून : सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन ने उत्तराखंड डिजास्टर एंड एक्सीडेंट सिनोप्सिस (उदास) की 14वीं रिपोर्ट जारी की है। उदास नवंबर 2023 की रिपोर्ट में उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा सुरंग हादसे के दिन प्रतिदिन का घटनाक्रम दर्ज किया गया है।12 नवंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग 134 पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-बड़कोट सुरंग सुबह करीब 5ः30 बजे ध्वस्त हो गई। सुरंग में 41 मजदूर फंस गए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पिछले महीने सड़क हादसों में 14 की मौत हुई। 17 नवंबर को नैनीताल जिले की छीरखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन खाई में गिर गया था।इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। 24 नवंबर को एक बार फिर से नैनीताल जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ। बाघनी पुल के पास यूपी के रहने वाले पर्यटकों का वाहन 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हुई। ब्यूरो