Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Mar 2022 5:12 pm IST

अपराध

खाद्यान्न वितरण मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग


उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले की यमुनाघाटी क्षेत्र में खाद्यान्न विभाग में निम्न गुणवत्ता के चावल वितरण के मामले में जय हो ग्रुप के सदस्यों ने बड़कोट एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि बड़कोट के सरकारी खाद्यान्न गोदाम में बीते मंगलवार को चार ट्रक निम्न गुणवत्ता के चावल मिले, जिनकी शिकायत के मामले में बुधवार को खाद्यान्न कमिश्नर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति निरीक्षक व एसडीएम की ओर से मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चावलों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। उक्त प्रकरण में स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। मामले में जय हो ग्रुप के सदस्यों ने गुरुवार को बड़कोट एसडीएम शालिनी नेगी के माध्यम से सीएम व डीएम को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।