पिथौरागढ़-पोस्ट ऑफिस में 60 लाख रुपये का गबन करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिछले तीन दिनों से जगह-जगह दबिश दे रही थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इधर मुनस्यारी पोस्ट ऑफिस में खातों को चेक कराने के लिए बड़ी संख्या में खाताधारक पहुंच रहे हैं।