Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Dec 2021 3:07 pm IST


ठंड में लोगों के हलक सूखे, हवालबाग के कई गांवों में पेयजल किल्लत


अल्मोड़ा। कोसी-कसार पेयजल योजना में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। जिस कारण हवालबाग विकासखंड के कई गांवों में ठंड के मौसम में भी लोगों के हलक सूखे हैं। लोग स्थानी गधेरों और स्रोतों से पानी ढो रहे हैं। कोसी-कसारदेवी पेयजल योजना से माट, मटेना, गधोली को पेयजल आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई सालों में योजना में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कसारदेवी में बने टैंक तक पानी की आपूर्ति हो रही है लेकिन टीकमगढ़ टैंक तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जबकि टीकमगढ़ टैंक से से माट, मटेना, गधोली आदि गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है। ठंड के मौसम में पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नल में पानी नहीं टपकने से ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ते जा रही है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण आसपास के नौलों, गधेरों से पानी ढो रहे हैं। छोटे बच्चों का अधिक समय पानी ढोेने में बीत रहा है। परिवार और पशुओं के लिए पानी का इंतजाम करने में ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ रही है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। पानी की किल्लत के चलते शादी विवाह आदि बड़े आयोजनों में लोगों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लोगों ने कहना है कि इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग को सूचना दी लेकिन पानी की आपूर्ति अब तक सुचारू नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी नहीं आने के बावजूद पानी का बिल पूरा चुकाना पड़ रहा है।