Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 1:58 pm IST


खेल विभाग ने पौड़ी में बैडमिंटन व टेबल टेनिस इंडोर स्टेडियम खोला


पर्यटन नगरी पौड़ी में बैडमिंटन व टेबल टेनिस के शौकीन युवाओं के लिए अच्छी खबर है। खेल विभाग मंगलवार से इंडोर स्टेडियम खोलने जा रहा है। कोविड-19 के चलते लंबे समय से स्टेडियम बंद था, लेकिन अब कोविड गाइडलाइन के तहत विभाग ने इंडोर स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू करने की तैयारी पूरी कर दी है।मुख्यालय में खेल विभाग के अधीन इंडोर स्टेडियम भी है, जहां प्रशिक्षक की ओर से बच्चों को बैडमिंटन व टेबल टेनिस सिखाया जाता है। खासकर शाम को काफी संख्या में बैडमिंटन के शौकीन युवा सीखने  के लिए आते हैं। यहां समय-समय पर बैडमिंटन से जुड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती हैं। इससे कंडोलिया स्थित इंडोर स्टेडियम में शाम तक भी खूब चहल पहल रहती है। लेकिन, कोरोना संक्रमण और शासन के जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में इंडोर स्टेडियम पिछले करीब डेढ़ साल से बंद पड़ा है।खेल विभाग के मुताबिक कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करने के बाद ही इंडोर स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी। सरकार की ओर से जारी एसओपी के मुताबिक अभी इंडोर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा ही खेल गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे