Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 5:12 pm IST


पांच साल से कर रहे मोटर पुल बनने का इंतजार


बंगापानी (पिथौरागढ़)। मवानी दवानी, दारमा और मदरमा काे जोड़ने वाली सड़क पर पुल नहीं बन पाया है। यहां के लोग पांच साल से मोटर पुल बनने का इंतजार कर रहे हैं। पुल नहीं होने से लोगों को पांच से 12 किमी की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है।बंगापानी तहसील में मवानी दवानी, दारमा और मदरमा गांव गोरी नदी पार स्थित हैं। इन गांवों के लिए सात किमी लंबी सड़क तो बन चुकी है लेकिन गोरी नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को यातायात सुविधा नहीं मिल पा रही है। यहां के लोगों को खाद्यान्न या अन्य जरूरत का सामान घोड़े-खच्चरों पर ढोना पड़ता है। किसी के बीमार पड़ने पर उसे डोली में बैठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है।यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने कहा है कि लंबे समय तक धरना-प्रदर्शन करने के बाद लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण कार्य शुरू किया था लेकिन यह काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने कहा है कि यदि पुल निर्माण के काम में तेजी नहीं लाई गई तो आचार संहिता समाप्त होने के बाद क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।