Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 10:48 am IST


Y-20 Summit: उत्तराखंड के उत्पादों और व्यंजनों से रूबरू हुए विदेशी मेहमान, योग विधा से हुए अभिभूत


देश-दुनिया से पहुंचे मेहमानों को वाई-20 सम्मेलन में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों से भी रूबरू कराया जा रहा है. राज्य सरकार के सहयोग से आयोजन स्थल एम्स में कई कंपनियों ने स्टॉल लगाए हैं. जिनमें हस्तनिर्मित वस्त्रों और खाद्य उत्पादों के जानकारी दी जा रही है. प्रदेश के धार्मिक, पर्यटक और साहसिक स्थलों से अवगत कराने के लिए भी स्टॉल लगाया गया है.हिमाद्री संस्था से जुड़े केशव लखेड़ा के मुताबिक हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का स्टॉल लगाया गया है. जिसमें देसी-विदेशी मेहमानों के लिए स्थानीय लकड़ी की टेंपल, बिच्छू घास के मलफर और वासकेट को डिस्पले किया गया है. बागेश्वर के तांबे से बनी केतली व अन्य सामान भी स्टॉल में लगाई गई है. देहरादून की ओरा इनफिनी एनर्जी का स्टॉल भी आयोजन स्थल पर लगा है. कमलप्रीत कौर ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के लिए ओरो एलईडी बल्ब व लाइट तैयार करती है. देहरादून में बाकायदा, कंपनी का उद्योग स्थापित है, जिसमें पर 100 फीसदी महिलाओं को रोजगार दिया गया है. जेलों में बनी तिरंगा लड़िया व अन्य लाइटिंग का सामान भी कंपनी बाजार तक पहुंचा रही है.