Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 1:08 pm IST


अलकनंदा नदी में मिला लापता राकेश नेगी का शव, बीमारी के चलते की थी आत्महत्या


कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्र के ढूंढ प्रयाग में अलकनंदा नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है. कीर्तिनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए श्रीकोट भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक काफी समय से बीमार चल रहा था, जिस वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया.जानकारी के मुताबिक, बीती 4 अप्रैल को राकेश नेगी (उम्र 33 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली थी. राकेश पौड़ी ट्रेजरी कार्यालय में कार्यरत था. वो पौड़ी के कांडई गांव का रहने वाला था. पुलिस की मानें तो राकेश का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था. जिससे परेशान होकर राकेश ने खौफनाक कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.वहीं, अलकनंदा नदी में लापता होने के बाद यानी कल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने अलकनंदा नदी में काफी सर्च अभियान चलाया, लेकिन रात होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा. आज  फिर से खोजबीन शुरू की गई, जहां अलकनंदा से राकेश नेगी का शव बरामद हुआ.
कीर्तिनगर कोतवाली के एसएसआई धनराज बिष्ट ने बताया कि राकेश के आत्महत्या करने की जानकारी अलकनंदा किनारे पूजा करने गए लोगों ने दी थी. आज राकेश का शव अलकनंदा नदी से बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया है. उधर, राकेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.