Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 Aug 2022 1:01 pm IST


नेपाल के संरक्षित क्षेत्रों से खेती के गुर सीखने पंतनगर पहुंचे किसान


भारत एवं नेपाल के संरक्षित क्षेत्रों जैसे शुक्ला फाटा नेशनल पार्क, वर्दिया नेशनल पार्क व बांके नेशनल पार्क के आसपास रहने वाले 30 पुरुष एवं 15 महिला किसानों सहित 80 से अधिक किसान खेती के गुर सीखने पंतनगर विवि पहुंचे हैं। यह किसान भारत-नेपाल मैत्री संबंधों के तहत तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय, भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, वन विभाग एवं जूलॉजिकल सोसाइटी आफ लंदन की ओर से आयोजित कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ बृहस्पतिवार को सब्जी अनुसंधान केंद्र में विवि के निदेशक शोध डॉ. एएस नैन ने किया। डॉ. नैन ने दोनों देशों के किसानों को एकीकृत खेती से होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम क्षेत्र होने के बावजूद किसान किस तरह एकीकृत खेती से अधिक लाभ कमा कर अपना जीवन स्तर ऊंचा उठा सकता है।