Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Oct 2024 4:44 pm IST


टायरों के अभाव में खड़ीं 15 बसें फिर दौड़ेंगी सड़कों पर, टायर न मिलने से हो गईं थीं आफ रोड


आखिरकार पिथौरागढ़ डिपो में टायरों के अभाव में खड़ीं 15 बसें फिर सड़कों पर दौड़ेंगी। डिपो को लंबे समय बाद टायर मिले हैं। ऐसे में टायरों के अभाव में आफ रोड बसों का फिर से संचालन होगा। इससे निगम के साथ ही यात्रियों को राहत मिलेगी। पिथौरागढ़ डिपो के बेड़े में 58 बसें शामिल हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क बंद होने 25 बसों का संचालन ठप रहा और टायरों के अभाव में 15 बसें आफ रोड हो गईं। दो दिन पूर्व ऑलवेदर सड़क बंद होने से अधिकांश बसों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन टायरों के अभाव में खड़ीं बसें वर्कशॉप से बाहर नहीं निकल सकीं। आखिरकार डिपो को नए टायर मिल गए हैं। इससे आफ रोड बसों के वर्कशॉप से बाहर निकलने की उम्मीद बढ़ गई है। डिपो के अधिकारियों के मुताबिक 30 से अधिक नए टायर मिले हैं। जल्द ही आफ रोड बस सड़कों पर दौड़ेंगी। इससे यात्रियों और निगम को राहत मिलेगी।