Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Jun 2022 12:30 pm IST


परीक्षाओं की तैयारी में युवाओं की मदद रहे तहसीलदार


नगर मुख्यालय पर विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यहां तैनात तहसीलदार और पोखरी में तैनात एक युवा शिक्षक मददगार बन रहे हैं। समूह ग सहित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को दोनों युवा निशुल्क कोचिंग करवा रहे हैं।पोखरी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरसण में तैनात सहायक अध्यापक अमित देवली यहां युवाओं को पुलिस भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं के लिए हिंदी, रीजनिंग सहित अन्य विषयों की निशुल्क तैयारी करवा रहे हैं। अमित देवली का कहना है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान युवाओं के अनुरोध पर निशुल्क कोचिंग की जा रही है। वहीं तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव भी सुबह सवेरे युवाओं को सामान्य अध्ययन सहित अन्य विषयों पर टिप्स दे रहे हैं। तहसीलदार देव का कहना है कि पहाड़ में बेहतर प्रतिभाएं हैं और समय मिलने पर वो युवाओं को टिप्स दे रहे हैं। वहीं तैयारी कर रहे युवा दीपक कुमार, अशोक कुमार, संजय सुगड़ियाल, हरेंद्र आदि ने बताया कि शिक्षक और तहसीलदार द्वारा दिए जा रहे टिप्स उनके काम आएंगे।