प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं । लेकिन इसी बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से उत्तराखंड के आगमन पर 6 सवाल किए हैं । उत्तराखंड कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पांडे ने आज प्रेस वार्ता कर कहा की प्रधानमंत्री को जनमानस के उन प्रश्नों के उत्तर देने चाहिए जिसके लिए उनकी डबल इंजन की सरकार व नेतागण एवं पदाधिकारीगण किसी न किसी रूप में जिम्मेदार भी है और उनकी संलिप्तता पाई गई है और अपनी पार्टी एवं देश के शीर्ष नेता होने के नाते उनकी जवाबदेही बनती है।