Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Jul 2022 5:28 pm IST


स्टूडेंट्स के लिए खास लैपटॉप लॉन्च, 25 हजार रुपये से कम में Intel प्रोसेसर और कई दमदार फीचर्स


Infinix ने स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बजट लैपटॉप पेश किया है. कंपनी ने Inbook X1 को बढ़ाते हुए InBook X1 Neo को लॉन्च किया है. इस लैपटॉप को अफोर्डेबल कीमत पर पेश किया गया है. इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. 

इसके वजन को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसका वेट केवल 1.24KG है. इस लैपटॉप में Intel Celeron Quad Core N5100 प्रोसेसर दिया गया है. इस लैपटॉप को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. 

INBook X1 Neo लैपटॉप को 24,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. इस लैपटॉप की सेल 21 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी. इस लैपटॉप पर Citi, RBL, Kotak और Axis बैंक कार्ड यूजर्स को डिस्काउंट दिया जाएगा. इसे ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
Infinix Inbook X1 Neo के स्पेसिफिकेशन्स 

Infinix INBook X1 Neo में 14-इंच की स्क्रीन दी गई है. ये लैपटॉप FHD रेज्योलूशन और 300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें एल्यूमीनियम अलॉय बॉडी दी गई है. इस डिवाइस का वजन 1.24 किलोग्राम है. इसमें बैकलीट कीबोर्ड भी दिया गया है.