मणिरत्नम
की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 इस 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह
तैयार है। शुक्रवार को निर्माताओं
ने एपिक फिल्म का पहला टीजर जारी किया और इसे एक दिन के भीतर 55 लाख से अधिक बार
देखा गया। टीजर लॉन्च तंजावुर में आयोजित किया गया था, जहां जयम रवि,
कार्थी,
तृषा कृष्णन और
निर्देशक मणिरत्नम मौजूद थे।
इस अवसर पर
बोलते हुए अभिनेता
कार्थी ने कहा, “अगर
हम हिस्ट्री की क्लास के बारे में बात करेंगे तो हम सो जाएंगे। मुझे पता भी नहीं
चलेगा और मैं सो जाउंगा। आइए कुछ देर के लिए इसे ऑबजर्ब करें। हमें इतिहास के बारे
में बहुत कुछ जानने को मिलेगा। हालांकि मुझे पता है कि हम खुद को तमिल कहते हैं,
हम तमिलों के बारे
में बहुत कुछ नहीं जानते हैं।”
उन्होंने
आगे कहा,“लेकिन
इस फिल्म के जरिए हम
जानेंगे कि हमारे पूर्वजों ने क्या किया। इतिहास पढ़े बिना इतिहास नहीं बनाया जा
सकता। मणिरत्नम इस फिल्म को अगली पीढ़ी को दे रहे हैं। ऐसी फिल्म में काम करने का
अनुभव हमेशा नहीं मिलता।"
आगे लेखकों में से एक जयमोहन ने कहा, “भारत में तमिलनाडु के बाहर चोलों को जानने का कभी मौका नहीं मिलता। मणिरत्नम की टीम ये काम करेगी। हमें विश्व के लिए चोलों के गौरव की आवाज बनना चाहिए। हमने यह कहानी एक फिल्म के रूप में लिखी है। हमारे बच्चे अमेरिकी इतिहास और यूरोपीय इतिहास जानते हैं। लेकिन वे हमारे इतिहास के बारे में अनजान हैं। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद तमिलों का इतिहास, संस्कृति और जीवन का स्थान सभी को पता चल जाएगा।"
आने वाली
तमिल भाषा की अवधि के एक्शन ड्रामा का निर्देशन और सह-निर्माण मणिरत्नम ने अपने
प्रोडक्शन स्टूडियो मद्रास टॉकीज के तहत किया है, साथ ही लाइका प्रोडक्शंस के बैनर
तले अल्लिराजा सुभास्करन के साथ। यह फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के 1995 के उपन्यास
पोन्नियिन सेलवन के दो सिनेमाई भागों में से पहले पर आधारित है। फिल्म को मणिरत्नम,
एलंगो कुमारवेल और
बी. जयमोहन ने लिखा है।
पोन्नियिन
सेलवन को भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे महंगे प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा
है। स्टार कास्ट में कार्थी, चियान
विक्रम, ऐश्वर्या
राय, त्रिशा,
विक्रम प्रभु,
लाल,
जयराम,
पार्थिबन और
प्रकाश राज शामिल हैं। फिल्म पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु,
मलयालम,
कन्नड़ और हिंदी
में सिनेमाघरों में उतरेगी। फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं।