Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Sep 2022 12:00 pm IST


उत्तराखंड के इस जिले में स्कूल की दशा दयनीय, खतरे के साये में पढ़ रहे कईं बच्चें


बागेश्वर : जिले में अधिकतर सरकारी स्कूल भवनों की दशा बेहद दयनीय है। जिले में 67 स्कूल जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं। इन स्कूल भवनों में खतरे के साये में पढ़ाई हो रही है।जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत और नव निर्माण का प्रस्ताव शासन में लंबित है। बरसात से पहले स्कूल भवनों की मरम्मत और नव निर्माण के लिए बजट अवमुक्त होने की उम्मीद थी लेकिन यह उम्मीद भी धरी रह गई। हां, कुछ स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए जिला योजना से अवश्य बजट आवंटन हुआ है।जिले में स्कूल भवनों की दशा लंबे समय से खराब है। जर्जर स्कूल भवनों में सरकारी इंटर कॉलेज, हाईस्कूल और प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ इलाके पेठी के प्राथमिक स्कूल भवन की छत पिछले दो साल से क्षतिग्रस्त पड़ी है। छत के लिंटर में दरारें आ गई हैं। पेठी के ग्राम प्रधान तारा सिंह देवली ने बताया कि दो साल से स्कूल भवन की मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।