Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 11 Dec 2022 3:15 pm IST


भारत में जल्द लांच होने जा रहा है Infinix का ये धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 200 MP का कैमरा, साथ में कई दमदार फीचर्स


 Infinix जल्द ही भारत में दो नए स्मार्टफोन की लांचिंग करने जा रहा है। ये स्मार्टफोन Infinix Zero सीरीज के हैं। इस सीरीज में Infinix Zero 20 और Infinix Zero Ultra शामिल हैं। बताया जा रहा है कि Infinix Zero 20 और Zero Ultra को भारत में 20 दिसंबर को लॉन्च किया जायेगा। इस फोन में  200 MP का कैमरा होने के साथ ही कई दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी हैं। आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Infinix Zero Ultra में कस्टमर को 6.8-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इसकी खास बात ये है कि इसमें दिया गया 200 एमपी सैमसंग एचपी1 प्राइमरी कैमरा जो ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ है। इसके अतिरिक्त इस फोन में 13 एमपी अल्ट्रावाइड यूनिट और 2 एमपी डेप्थ सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 एसओसी चिप दी गई है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की भी सुविधा दी गई है।  इसमें 32 एमपी का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसमें 4,500 mAh की बैटरी है।
Infinix Zero 20 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले  मिलेगा। बैटरी की बात करें तो ये 4,500 mAh की है। इसमें ग्राहकों को 60 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो इंडस्ट्री फर्स्ट होगा। Infinix Zero 20 में 108 MP Samsung ISOCELL HM2 प्राइमरी सेंसर, 13 MP अल्ट्रावाइड शूटर और 2 MP डेप्थ सेंसर की सुविधा दी गई है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज  भी दी गई है।