Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Jan 2022 7:00 am IST


बोर्ड की हंगामेदार बैठक के बीच 27 प्रस्ताव पास


रुड़की: नगर निगम रुड़की की बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। इस बीच महापौर के खिलाफ पार्षदों ने नारेबाजी की। हंगामे के बीच बोर्ड बैठक में 27 प्रस्ताव हुए। हालांकि लीज से जुड़े जिस प्रस्ताव को लेकर बोर्ड बैठक आयोजित कराई गई थी। उसे अधूरा बताते हुए पार्षदों ने अगली बोर्ड बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं हंगामे के चलते महापौर बैठक छोड़कर चले गए। हालांकि वो बाद में वापस भी आ गए। बोर्ड बैठक में हंगामे के चलते अधिकारी भी असहज नजर आए।

नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरू होते ही उस समय हंगामा हो गया जब नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने कोविड का हवाला देते हुए पत्रकारों पर रोक लगा दी। लेकिन, पत्रकारों और पार्षदों की आपत्ति पर उन्होंने कवरेज की अनुमति दे दी। बोर्ड बैठक अभी शुरू ही हुई थी कि पार्षद स्वाति ने महापौर के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके कारण निगम का यह परिवार टूट रहा है। हालांकि एक पार्षद पूनम ने इस पर आपत्ति जताई। दोनों में नोकझोंक भी हुई। सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता ने एजेंडे में शामिल प्रस्तावों को पढ़ना शुरू किया, लेकिन तभी पार्षद राकेश गर्ग व विवेक चौधरी ने बताया कि 24 पार्षदों ने एजेंडे के प्रस्ताव पर सहमति और असहमति से जड़े पत्र नगर आयुक्त को सौंप दिए हैं। इनमें महापौर खेमे वाले 16 पार्षदों के प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया था। इसके बाद पार्षदों के दोनों गुटों में जमकर नोकझोंक शुरू हो गई। महापौर के विरोधी गुट वाले पार्षदों ने महापौर गौरव गोयल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। महापौर ने पार्षदों पर ठेकेदारी करने और निगम के पूर्व नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त के कार्यों पर टिप्पणी की। इस पर पार्षद और भड़क गए और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। मामला बिगड़ता देखते महापौर गौरव गोयल बैठक छोड़कर चले गए। हालांकि बाद में वह वापस आ गए। बोर्ड बैठक में पार्षद विवेक चौधरी, बेबी खन्ना, नितिन त्यागी, आशीष अग्रवाल, मंयक पाल, गीता, प्रमोद पाल, पूनम रानी, सचिन, पंकज सतीजा, नीटू शर्मा, राखी शर्मा, मिनाक्षी तोमर, रेशमा परवीन, मुंतजीर, हेमा बिष्ट, धीरज पाल, धीराज सिंह, चारू चंद्र आदि मौजूद रहे।