Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 10:05 am IST

नेशनल

सोनिया गांधी से आज ED करेगी पूछताछ, कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन


नेशनल हेराल्ड मामले में आज ED के सामने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी पेश होंगी। सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को यानि आज सोनिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। 

इसके मद्देनजर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बता दें कि संसद मार्ग स्थित ईडी कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि, प्रदर्शन को देखते हुए गोल डाकखाना गोलचक्कर, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड से आगे बसों को नहीं जाने दिया जाएगा। संसद सत्र और कांवड़ियों को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पहले से अलर्ट है।