Read in App


• Tue, 9 Jul 2024 11:33 am IST


बरसात में सब्जियों के दामों में उछाल, जनता की हो रही जेब ढीली


देहरादून. हर साल की तरह इस साल भी बरसात के मौसम में सब्जियों के दामों में उछाल देखने के लिए मिल रहा है. लगातार बारिश होने के चलते उत्तराखंड में पानी तबाही मचा रहा है. इस बारिश से इससे फसलों पर बुरा प्रभाव देखने के लिए मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश होने के चलते उत्तराखंड समेत देशभर में सब्जियों और फलों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके बाद बाजार में इनके दाम बढ़ गए हैं. देहरादून की मंडी में सब्जियों की आवक हो गई है. वहीं सप्लाई कम होने के चलते सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है.आलू, टमाटर, प्याज और हरी मिर्च समेत सभी हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. प्याज के दाम में एकदम बहुत उछाल आया है और टमाटर भी लाल हो गया है. लगभग हर सब्जी में इस्तेमाल होने वाला आलू भी महंगा हो गया है. इस तरह सब्जियों के दामों में उछाल आने से आम जनता की जेब ढीली हो रही है. उत्तराखंड में मानसून सक्रिय होने के बाद से लगातार ही भारी बारिश हो रही है, जिससे खेतों में पानी भर गया है. लौकी, तोरई, टमाटर और हरी मिर्च समेत कई फसलों को नुकसान हो रहा है. बरसात के मौसम में सब्जियों में कीड़े लग जाते हैं और स्टॉक में रखे गए आलू-प्याज आदि भी सड़ जाते हैं. यही वजह है कि सब्जियों के दाम हर साल बरसात में बढ़ जाते हैं.